B.ED. PROGRAMME

खुला विश्वविद्यालय बी. एड. कोर्स भी करवाया जा रहा है। बी. एड. के बाद आप विभिन्न जॉब के साथ साथ उच्च शिक्षा जैसे ( M.Ed आदि ) के लिए पात्र हो जाते है। हम विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किये जा रहे बी.एड. कार्यक्रम  में से फिलहाल निम्न कोर्सेज पर आजाद वन वीक सीरीज उपलब्ध करवा रहे है | वांछित वन वीक सीरीज को CLICK करके आप उसके कवर पेज, इंडेक्स, ब्लू प्रिंट आदि को देख सकेंगे । ततपश्चात वन वीक सीरीज को WISHLIST में ADD करने के साथ साथ आप उसे ADD TO CART करके खरीद भी सकेंगे ।