B.SC. PROGRAMME
खुला विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रो के लिए कुल 10 तरह के स्नातक उपाधि कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे है। इनमें से कुछ कोर्स सिर्फ इसी यूनिवर्सिटी में आपको ऑफर हो पाएंगे । बी.एससी. के बाद आप विभिन्न जॉब के साथ साथ उच्च शिक्षा जैसे ( M.Sc. / B.Ed. आदि ) के लिए पात्र हो जाते है । अतः आप अपनी उच्च शिक्षा के लिए इस कोर्स में प्रवेश जरूर लेवे। हम विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किये जा रहे विज्ञान विषयो के स्नातक उपाधि कार्यक्रमो में से फिलहाल निम्न कोर्सेज पर आजाद वन वीक सीरीज उपलब्ध करवा रहे है