DIPLOMA IN YOGA SCIENCE
खुला विश्वविद्यालय द्वारा योग शिक्षा के इच्छुक छात्रो के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे पी.जी. डिप्लोमा इन योगा साइंस (PGDYS) डिप्लोमा इन योगा साइंस (DYS), डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी साइंस (DNS) प्रस्तुत किये जा रहे है। इनमें से कुछ कोर्स सिर्फ इसी यूनिवर्सिटी में आपको ऑफर हो पाएंगे । इन कोर्सेज के बाद आप विभिन्न जॉब के साथ साथ उच्च शिक्षा के लिए भी पात्र हो जाते है । अतः आप लोग इन कोर्सेज में प्रवेश जरूर लेवे । हम विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किये जा रहे इन कार्यक्रमो के लिए फिलहाल निम्न आजाद वन वीक सीरीज उपलब्ध करवा रहे है। वांछित वन वीक सीरीज को CLICK करके आप उसके कवर पेज, इंडेक्स, ब्लू प्रिंट आदि को देख सकेंगे । ततपश्चात वन वीक सीरीज को WISHLIST में ADD करने के साथ साथ आप उसे ADD TO CART करके खरीद भी सकेंगे ।
संपूर्ण योग परिचय [COMPLETE YOGA INTRODUCATION] (PGDYS/DYS/DNS - 01)
योग विज्ञान में पी.जी. डिप्लोमा और डिप्लोमा पेपर - I TOTAL PAGES IN THIS BOOK IS =144
मानव शरीर रचना एवं क्रिया विज्ञान [HUMAN ANATOMY AND PHYSIOLOGY] (PGDYS/DYS/DNS - 02)
योग विज्ञान में पी.जी. डिप्लोमा और डिप्लोमा पेपर - II TOTAL PAGES IN THIS BOOK IS =128
आहार एवं पोषण विज्ञान [FOOD & NUTRITION SCIENCE] (PGDYS/DYS/DNS - 03)
योग विज्ञान में पी.जी. डिप्लोमा और डिप्लोमा पेपर - III TOTAL PAGES IN THIS BOOK IS =96
स्वास्थ्य एवं योग विज्ञान [HEALTH & YOGA SCIENCE] (PGDYS/DYS/DNS -04)
योग विज्ञान में पी.जी. डिप्लोमा और डिप्लोमा पेपर - IV TOTAL PAGES IN THIS BOOK IS =96