M.A. PROGRAMME
खुला विश्वविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रो के लिए कुल 27 विषयो में स्नातकोत्तर उपाधि कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे है। इनमें से कुछ कोर्स सिर्फ इसी यूनिवर्सिटी में आपको ऑफर हो पाएंगे। स्नातकोत्तर के बाद आप NET/JRF/ SET/ M.Phil. / Ph.D. आदि के लिए पात्र हो जाते है ।अतः आप लोग अपनी उच्च शिक्षा के लिए इन कोर्सेज में प्रवेश जरूर लेवे। हम विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किये जा रहे आर्ट्स विषयो के स्नातकोत्तर कार्यक्रमो में से वविभिन्न कोर्सेज पर आजाद वन वीक सीरीज उपलब्ध करवा रहे है वांछित वन वीक सीरीज को CLICK करके आप उसके कवर पेज, इंडेक्स, ब्लू प्रिंट आदि को देख सकेंगे । ततपश्चात वन वीक सीरीज को BUY NOW के OPTION द्वारा या ADD TO CART करके खरीद भी सकेंगे । सीरीज पर इन दिनों 50% off है, अतः इस ऑफर का लाभ जरूर उठाये...