FAQs


Q. - क्या अजयमेरु पब्लिकेशन सिर्फ एक ही खुला विश्वविद्यालय की वन वीक सीरीज ही निकालता है ?
A. - जी, हमारी स्थापना का उद्देश्य दूरस्थ शिक्षा के छात्रो को गुणवत्तापूर्णZ पाठ्यसामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है। वर्तमान मे हम सिर्फ एक ही खुला विश्वविद्यालय पर काम कर रहे है ।

Q. - मुक्त विश्वविद्यालयो द्वारा जब बुक्स उपलब्ध करवाई जा रही है तो फिर वन वीक सीरीज क्यों खरीदे ?
A. -  मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले हर छात्र को विश्वविद्यालय द्वारा पुस्तक लेने और नही लेने के विकल्प दिए जाते है। जो छात्र विश्वविद्यालय से पुस्तको की हार्ड कॉपी नही लेते है उन्हें अपने कोर्स की फीस में 15 % की छूट का प्रावधान है। विश्वविद्यालय से पुस्तके नही लेने वाले छात्रो के लिए आजाद वन वीक सीरीज ही बाजार में उपलब्ध एकमात्र अध्ययन सामग्री है। दूसरी ओर जिन छात्रो ने पुस्तके लेने का ऑप्शन रखा भी है, उन्हे भी कम समय मे अच्छी तैयारी हेतु सारगर्भित पाठ्य सामग्री की आवश्यकता पड़ती ही है अध्ययन सामग्री की सरल भाषा व अद्यतन कंटेंट आजाद वन वीक सीरीज को खास बनता है|  ऐसे में इन छात्रो के लिए भी आजाद वन वीक सीरीज सहायक सिद्ध होती है ।

Q. - आजाद वन वीक सीरीज में किस तरह का कंटेंट डाला गया है ?
A. - आजाद वन वीक सीरीज के निर्माण में हमने खुला विश्वविद्यालय की अध्ययन सामग्री के साथ साथ NCERT RBSE, IGNOU, राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी तथा प्रसिद्ध लेखकों की मानक पुस्तकों का उपयोग भी किया है ।

Q. - आजाद वन वीक सीरीज क्यों पढना चाहिए ?
A. - आजाद वन वीक सीरीज में विगत 13 परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और प्रश्न बैंक का समावेश किया गया है। साथ ही हमने आंकड़ों की परिशुद्धता पर विशेष ध्यान देते हुए भाषा को सरल एंव परीक्षोपयोगी बनाया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी हेतु यह लिंक ओपन करे https://t.me/Ajaymeru_Publication/855

Q. - आजाद वन वीक सीरीज का लेखन किन्होंने किया है ?
A. - विशेषज्ञ लेखकों (R.A.S., प्रोफेसर, वरिष्ठ अध्यापकों, आदि) के द्वारा वन वीक सीरीज का लेखन किया गया है। इनमें से अधिकांश लेखकों ने अपने विषय में परास्नातक करने के बाद NET/JRF, SET , Ph.D. जैसी योग्यता प्राप्त की है अतः विषय पर उनकी पकड़ को समझा जा सकता है।

Q. - यदि गलत वन वीक सीरीज आर्डर हो जाए तो क्या करे ?
A. - WEBSITE के BOTTAM PART में SUPPORT सेक्शन में COMPLAINT FORM दिया हुआ है जिसे FILL UP करके आप अपनी बात हम तक पहुँचा सकते है 


Q. - यदि ORDER  करने के दौरान ADDRESS गलत FILL हो जाए तो क्या करे ?
A. - आप हमारे WHATSAPP NUMBER 9166392307 पर तत्काल मेसेज करे  


Q. - अगर PAYMENT संबंधित कुछ समस्या हो तो क्या करे  ?
A. -
WEBSITE के BOTTAM PART में SUPPORT सेक्शन में COMPLAINT FORM दिया हुआ है जिसे FILL UP करके आप अपनी बात हम तक पहुँचा सकते है 


Q. - बुक समय पर प्राप्त न हो तो क्या  करे ?
A.  - WEBSITE के UPPER PART में TRACK ORDER सेक्शन में जाकर अपने आर्डर को ट्रैक करे, यदि 7 दिन बाद भी आपको पार्सल प्राप्त न हो तो  WHATSAPP NUMBER 9166392307 पर तत्काल मेसेज करे   

Q.  - यदि वन वीक सीरीज के कंटेंट में कुछ त्रुटि मालुम चले, तो ?
A.  - यद्यपि वन वीक सीरीज के निर्माण में पूरी सावधानी बरती गयी है तथापि मानवीय - तकनीकी कारणों से त्रुटि रहना सम्भव है
यदि आप के संज्ञान में इस तरह की कोई त्रुटि आती है तो आप उस पेज की फोटो हमे WHATSAPP NUMBER 9166392307 पर प्रेषित करे