Our Outlet


अजयमेरु पब्लिकेशन द्वारा अपने पहले आउटलेट की शुरुआत जयपुर से की गयी है, दोस्तो यह आउटलेट ना सिर्फ विक्रय केंद्र के रूप में कार्य करता है, बल्कि यह विचारों के आदान प्रदान केंद्र के रूप में भी भूमिका निभाता हैA यहां आकर आप हमें वन वीक सीरीज की गुणवत्ता के बारे में सकारात्मक- नकारात्मक फीडबैक दे सकते है, आगामी वन वीक सीरीज की जानकारी भी आपको यहां से मिल सकती है सबसे बड़ी बात की पूरा आउटलेट खुला विश्वविद्यालय को  समर्पित है अर्थात आपको दुकान पर कम महत्व मिलने का सवाल ही नही, क्योकि आप सब हो तो यह विश्वविद्यालय हैहम है, आजाद वन वीक सीरीज हैA 

 इस तरह हमारे इस आउटलेट पर आपको 100% अटेंशन मिलने वाला हैA  यहां बैठने वाले हमारे विक्रय प्रतिनिधि आपकी विश्वविद्यालय सम्बन्धी कई मुद्दों पर यथासंभव मदद करने की कोशिश भी करते है..

सूचना :- कोरोना के कारण से इन दिनों आउटलेट की सेवाएं स्थगित कर दी गयी है, स्थिति सामान्य होने पर जैसे ही आउटलेट की सेवा पुनः प्रारम्भ की जाएगी, आप सभी को सूचित कर दिया जाएगाA 

तब तक आप जयपुर में शर्मा फोटोकॉपी, शिव रोजगार सेण्टर, गर्ग कमर्शियल, कल्याण बुक डिपो टोंक फाटक, न्यू शंकर बुक डिपो चौडा रास्ता तथा e - mitra ( room no. 8 ) रीजनल सेंटर जयपुर पर सम्पर्क कर सकते हैA