Our Archivement
SOCIAL MEDIA :-
आज सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर हमें जिस प्रकार का समर्थन मिल रहा है, वो बताता है कि आप सभी हमे कितना विश्वसनीय मानते है -
1. पब्लिकेशन के टेलीग्राम चैनल पर 38k+ सब्सक्राइबर हो चुके है तथा इसी चैनल पर हमारी कुछ पोस्ट्स को 1000000 छात्रो तक ने देखा है।
2. पब्लिकेशन के आधिकारिक मोबाइल में 70000 से अधिक नम्बर सेव हो चुके है तथा प्रतिदिन सैकड़ो व्हाट्सएप्प मैसेज और कॉल्स के द्वारा आप विद्यार्थियो के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जा रहे है।
3. यूट्यूब पर विभिन्न चैनलों द्वारा आजाद वन वीक सीरीज पर 20 से ज्यादा वीडियो डाले जा चुके है, जिनमे से कुछ वीडियो को 27000 व्यूज तक मिले है।
4. पब्लिकेशन के मोबाइल पर लगाये जा रहे व्हाट्सएप्प स्टेटस को 7400 से अधिक छात्र नियमित रूप से देख रहे है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
SELL OF ONE WEEK SERIES :-
एक वर्ष में 50,000 से अधिक वन वीक सीरीज का विक्रय किया जा चुका है, वो भी तब जबकि कोरोनाकाल के कारण परीक्षाओं की व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई है।
SHOPKEEPERS :-
राज्य के लगभग सभी जिलों में आजाद वन वीक सीरीज बिक रही है। लगभग 420 विक्रेता आज हमारे साथ जुड़े हुए है, जो निरन्तर आपको आजाद वन वीक सीरीज उपलब्ध करवा रहे है।
REACH OF ONE WEEK SERIES :-
लगभग 20 राज्यो एंव केंद्रशासित प्रदेशों तक आपकी आजाद वन वीक सीरीज पहुँच गयी है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, विशाखापत्तनम, श्रीनगर, मणिपुर] गलवान घाटी (पूर्वी लद्दाख) लखनऊ, भोपाल, अहमदाबाद, पुणे जैसे सभी बड़े शहरों तक सीरीज का पहुंचना आप सभी के लिए एक उपलब्धि है।
OUR TEAM :-
# आजाद वन वीक सीरीज के निर्माण में पब्लिकेशन के 65 विषय विशेषज्ञ लेखकों की टीम दिन - रात लेखन कार्य में प्राणपण से जुटी हैं|
# लगभग 12 विशेष योग्यताधारी टाइपिस्ट टीम आजाद वन वीक सीरीज की टाइपिंग में संलग्न हैं|
# खुला विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न छात्र-नेता (लगभग 20) आज पब्लिकेशन परिवार का अंग है।
# हमारे पास एक बेहतरीन सलाहकार मंडल (Think Tank) है, जिसमे सीनियर सिविल जज, प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेसर, वरिष्ठ अध्यापक, छात्र नेता, इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, MBA, C.A., ADVOCATES, साइबर एक्सपर्ट, आदि शामिल है, जो हमे समय समय पर सही सलाह प्रदान करते रहते है।
# हमारे पास एक उच्च कोटि की प्रबंधन टीम है, जो दिन-रात आपकी सेवा व्यवस्था में लगी रहती है।
OUR ASSOCIATES :-
पब्लिकेशन के साथ खुला विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती स्टडी सेंटर्स (लगभग 300) भी जुड़े हुए हैA मथानिया, देवली, केकडी, निवाई, पीपाड़, डीडवाना, आदि के पूर्ववर्ती स्टडी सेंटर्स तो हमारे साथ सक्रिय सहयोग की भूमिका में है।
TITLES :-
Lockdown लगने से पूर्व 68 वन वीक सीरीज का प्रकाशन हो गया था,अगस्त माह के अंत तक 100 वन वीक सीरीज तथा अक्टूबर तक 150 वन वीक सीरीज के प्रकाशन की तैयारी की जा चुकी है।इसी तरह दिसम्बर तक 200 तथा फरवरी तक 250 वन वीक सीरीज के प्रकाशन का लक्ष्य है।
INVESTMENT :-
एक वन वीक की 500 कॉपी निर्माण में लगभग 30000 रुपये का खर्च आता है, ऐसे में आप वन वीक सीरीज की संख्या से हमारे द्वारा किये जा रहे निवेश का अनुमान लगा सकते है।
QUALITY OF ONE WEEK SERIES :-
हाल ही में करवाये गए मार्केट सर्वे के अनुसार बाजार में उपलब्ध सभी यूनिवर्सिटीज की विभिन्न वन वीक सीरीज में से आजाद वन वीक सीरीज ना केवल अपनी साज-सज्जा एंव पेपर क्वालिटी में सबसे आगे है, बल्कि कंटेंट की गुणवत्ता एंव उसके प्रेजेंटेशन के मामले में भी आजाद वन वीक सीरीज सर्वोपरि व है और हम निरंतर इसकी गुणवत्ता पर कार्य कर रहे हैंA
तो यह रही अब तक की हमारी भौतिक उपलब्धियां, लेकिन एक राज की बात बताए की इन सब भौतिक उपलब्धियाas को यदि एक पलड़े में रख दिया जाए, तब भी दूसरे पलड़े में रखी कुछ चीज़ों से वो हल्की ही होगी। वो है
● हजारों छात्रो की " दुआएं ", जो वो आजाद वन वीक सीरीज पढ़कर परीक्षा उत्तीर्ण करके हमे देते है।
● उन छात्रो की " उम्मीदें ", जब उन्हें यूनिवर्सिटी की बुक समय पर नही मिलती है और आजाद वन वीक सीरीज ही उनके लिए उम्मीद की एक किरण बनकर आती हैA
● उन छात्रो की " आशाए ", जब उन्हें समझ नही आता था कि क्या और कैसे पढ़ना है, तब हमारी टू द पॉइन्ट अध्ययन सामग्री उन्हें एक राह दिखवाती हैA
● तो बस हमे इसी आत्मिक पूंजी का सहारा है, इससे हमारी झोली निरन्तर भरते रहिएगा