Management Team of Publication
हर संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रबंधन की आवश्यकता होती है और अजयमेरु पब्लिकेशन के पास उच्च योग्यताधारी प्रबन्धको की एक टीम है. -
निशांत वैद्य ''आजाद ''
संस्थापक ( FOUNDER )
M.Sc. Zoology
M.A. & NET GEOGRAPHY
M.A. & NET HISTORY
B.Ed. B.J.M.C.
अजयमेरु पब्लिकेशन के संस्थापक निशान्त जी वैद्य विगत ग्यारह वर्षों से सिविल सेवा परीक्षाओं के अभ्यर्थी रहे है, इस दौरान उन्होंने आई.ए.एस. और राज्य सेवाओ की कई मुख्य परीक्षाएं दी है तथा पार्ट टाइम जॉब के रूप में कई कोचिंग संस्थाओं के साथ भी काम किया है। फलतः उन्हें विभिन्न विषयों के अध्ययन - अध्यापन का गहन अनुभव प्राप्त हुआ है। प्राणी विज्ञान, भूगोल तथा इतिहास विषय से मास्टर्स निशांत जी संप्रति राजस्थान के सामान्य ज्ञान (भूगोल, पर्यावरण, समसामयिकी आदि विषयो) पर अनुसंधानात्मक पुस्तकों एंव पत्रिकाओं के प्रकाशन में भी संलग्न है। निशांत जी सर, अध्ययन - अध्यापन के अलावा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते है, वर्तमान में वे जैव विविधता संरक्षण, बालिका शिक्षा तथा सैनिक कल्याण पर कार्य कर रहे है। विद्यार्थी जीवन मे अजमेर जिले के प्रसिद्ध छात्र नेता रहे निशांत जी के पास विश्वविद्यालयी शिक्षा पर काफी व्यावहारिक अनुभव है इस कारण वे खुला विश्वविद्यालय, में छात्रो को प्रवेश लेने हेतु निरन्तर प्रेरित करते रहते है, ताकि अध्ययन छोड़ चुके छात्र दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से फिर से पढ़ाई से जुड़ सके। इसी निमित्त उन्होंने अजयमेरु पब्लिकेशन की स्थापना का निर्णय किया ताकि छात्रो को गुणवत्तापूर्ण पाठ्य - सामग्री उचित मूल्य पर उचित समय पर उपलब्ध हो सके । संस्थापक होने के साथ साथ निशांत जी विभिन्न विषयों की सीरीज के लेखक - संपादक भी है।
श्रीमती नूपुर वैद्य आजाद
सह- संस्थापिका ( CO - FOUNDER )
GOLD MEDALIST AND UNIVERSITY TOPPER
M.A. & NET GEOGRAPHY
M.A SOCIOLOGY
M.A. EDUCATION
श्रीमती नूपुर वैद्य अजयमेरु पब्लिकेशन की सह-संस्थापिका है। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही नूपुर जी हर कक्षा में प्रथम स्थान पर रही है। स्नातक में उन्होंने ना केवल अपने संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया बल्कि पूरे विश्वविद्यालय में भी प्रथम स्थान पर रहकर यूनिवर्सिटी टॉपर का खिताब हासिल किया। पढ़ाई के साथ साथ नूपुर जी सह-शैक्षणिक गतिविधियों जैसे नृत्य, बैडमिंटन, वाद-विवाद, भाषण आदि में भी अव्वल रही है तथा राज्य स्तर के कई इवेंट्स में भाग लेकर बहुत से खिताब अपने नाम किये है। परास्नातक के बाद सिविल सेवा की तैयारी में जुटी नूपुर जी ने विगत वर्षों में कई परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। 2015 से महिला एंव बाल विकास विभाग में सेवा दे रही नूपुर जी को अपने प्रशासनिक कार्यो के लिए राज्य शासन द्वारा उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। उनके प्रशासनिक अनुभव का लाभ पब्लिकेशन को निश्चित तौर पर मिल रहा है। पब्लिकेशन का प्रबंधन देखने के साथ साथ नूपुर जी विभिन्न विषयों की वन वीक सीरिज की लेखिका - सम्पादिका भी है ।
प्रबंधन टीम
1.तेजपाल गुर्जर (B.A.)
तेजपाल जी गुर्जर th बहु आयामी प्रतिभा के धनी है। पब्लिकेशन की हेल्पलाइन नम्बर 9166392307 संभालने के साथ साथ, वेबसाइट o whatsapp ऑपरेट करने] तथा जयपुर आउटलेट के संचालन का कार्यं देखते है प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा आर्डर की गई वन वीक सही समय पर उस छात्र तक पंहुचाने का कार्य सुनिश्चित करते है । आप तक पंहुचने वाली प्रत्येक वन वीक सीरीज इनकी नजरो से होकर गुजरती है ।
2. izoh.k dqekj (B.A.,DLIS,CPLT)
izoh.k dqekj पब्लिकेशन में सेल्स मैनेजर है, वे 8107626602 नम्बर पर प्रदेश के विभिन्न दुकानदारों द्वारा दिये जाने वाले ऑर्डर्स को लेने तथा उन तक पुस्तको की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य देखते है, ताकि आप सभी छात्रो को दुकानों पर से वन वीक सीरीज प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं आये।साथ ही वन वीक निर्माण के विभिन्न चरणों मे उनकी प्रभावी भूमिका रहती है तथा स्टॉक प्रभारी हैAवन वीक की गणना, व्यवस्थित संधारण तथा स्टॉक मैनेजमेंट का कार्य वे पूर्ण निष्ठा से संभालते है ।
3. रमेश सोनी
रमेश जी हमारे पब्लिकेशन के मुख्य टाइपिस्ट है।वन वीक का जो कलेवर आप लोगो के सामने है वह रमेश जी की उंगलियों का जादू है।रमेश जी एक पेशेवर टाइपिस्ट होने के साथ साथ एक मंजे हुए कलाकार भी है, अब तक कई टीवी शोज और मूवीज में भी रमेश जी ने कार्य किया है ।टाइपिंग की उनकी गति तथा त्रुटि रहित कार्यशैली उनकी अद्भुत प्रतिभा का द्योतक है ।
संस्थापना टीम
1. प्रशांत वैष्णव ( M.A. & NET GEOGRAPHY, B.ED. M.A. HISTORY )
प्रशांत जी पब्लिकेशन की स्थापना के प्रथम दिवस से ही पब्लिकेशन के एक महत्वपूर्ण भाग रहे है। नीति निर्माण, वन वीक सीरीज के लेखन, रिव्यु, बिक्री आदि विषयों पर प्रशांत जी द्वारा किया गया कार्य हमारे लिए माइलस्टोन है।
2. रवि सोनी (THE FOTO MANTRA )
रवि जी राजस्थान के एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर है ।इतने बड़े फोटोग्राफर द्वारा डिज़ाइन किये जाने के कारण ही वन वीक का कवर पेज इतना आकर्षक बन पाया है ।वन वीक के कागज के चुनाव से लेकर, पृष्ठों की सेटिंग आदि में रवि जी की सलाह ने हमारा मार्गदर्शन किया ।
3. शशांक गौतम ( B.SC. B.ED. )
शशांक जी ने शुरुआती दिनों में स्टूडेंट हेल्पलाइन नम्बर का संचालन तथा बिक्री का कार्य संभाला था।उनके द्वारा वन वीक बिक्री के सम्बन्ध में अपनाई गई रणनीतियाँ काफी प्रभावी रही थी ।
4. राजेश जांगिड़ (M.A. POLITICAL SCIENCE)
राजेश जी राजस्थान शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत है।राजनीति विज्ञान में लेखक होने के साथ साथ उन्होंने टाइपिंग ढांचे को तैयार करने में महत्ती भूमिका निभाई थी
विशिष्ट सदस्य (हमारे प्रेरणास्रोत)
1. श्रीमती मीना शर्मा एंव श्री कन्हैयालाल जी शर्मा
निशान्त सर के माता-पिता पब्लिकेशन का आधार स्तम्भ है। उनके द्वारा दी गयी शिक्षा एंव संस्कारों की बदौलत ही यह पब्लिकेशन खड़ा हो पाया है। पिताजी का 45 वर्षीय व्यावसायिक अनुभव तथा माताजी का कुशल प्रबंधन ही पब्लिकेशन की सबसे बड़ी पूंजी है ।
2. श्री विशाल अग्रवाल
2013 बैच के राजस्थान लेखा सेवा अधिकारी अग्रवाल जी के आर्थिक एंव बौद्धिक सहयोग के बिना इस पब्लिकेशन की शुरुआत कठिन थी। विशाल जी द्वारा समय - समय पर दिए जा रहे परामर्श हमे आगे बढ़ने में मदद कर रहे है। उनके द्वारा दिये गए आर्थिक-बौद्धिक सहयोग के लिए हम उनके आभारी रहेंगे।
3. श्री दीपक शर्मा
राजस्थान शिक्षा विभाग में विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत शर्मा जी विज्ञान विषय के लेखक भी है, साथ ही शिक्षा जगत की उनकी व्यावहारिक जानकारी हमारा पथ प्रदर्शन करती रहती है ।उनके द्वारा दिये गए आर्थिक-बौद्धिक सहयोग के लिए हम उनके आभारी रहेंगे ।
4. श्री नीरज शर्मा
हृषिकेश एम्स में नर्सिंग ऑफिसर शर्मा जी विज्ञान - योग विषय में लेखनात्मक सहयोग भी कर रहे है ।उनके द्वारा दिये गए आर्थिक - बौद्धिक सहयोग के लिए हम उनके आभारी रहेंगे।
5. श्री सूर्यप्रकाश सिखवाल
सरवाड़ एस.डी.एम. ऑफिस में कार्यरत सूर्यप्रकाश जी के पास कम्प्यूटर विषय की उच्च दक्षता है। उनके द्वारा दिये गए आर्थिक - बौद्धिक सहयोग के लिए हम उनके आभारी रहेंगे।
6.श्रीमती विमला सैनी
बहिन विमला राजस्थान शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर कार्यरत है। सामान्यतः भाई द्वारा बहिन की मदद किये जाने की परम्परा के उलट बहिन ने इस पब्लिकेशन की स्थापना में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। उनके द्वारा दिये गए आर्थिक - बौद्धिक सहयोग के लिए हम उनके आभारी रहेंगे ।
7. श्री सत्येन्द्र जी राव
राजस्थान शिक्षा विभाग में विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत सत्येन्द्र जी विज्ञान विषय के लेखक है,साथ ही शिक्षा जगत की उनकी व्यावहारिक जानकारी हमारा पथ प्रदर्शन करती रहती है ।उनके द्वारा दिये गए आर्थिक-बौद्धिक सहयोग के लिए हम उनके आभारी रहेंगे ।
सलाहकार मंडल (अवैतनिक)
1. श्री मिथिलेश गौतम भाईसाहब
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश संगठन मंत्री रह चुके भाईसाहब वर्तमान में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार में अल्पसंख्यक शिक्षा सम्बन्धी विषय पर गठित समिति के सदस्य हैं। आपने विभिन्न सामाजिक सरोकारों को पूरा करने के उद्देश्य से नमामि भारतम फाउंडेशन की स्थापना भी की है । भाईसाहब पब्लिकेशन परिवार के पथ-प्रदर्शक तथा सलाहकार की भूमिका में है।
2. श्री बृजेन्द्र शर्मा
आप शिक्षक संघ सियाराम के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष है ।चाचा जी लंबे समय से शिक्षक हितों को लेकर संघर्ष शील रहे है । अजमेर जिला अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदि दायित्वों का विगत वर्षों में आपने निर्वहन किया है । खुला विश्वविद्यालय में शिक्षक बड़ी तादाद में विभिन्न कॉर्सेज में अध्ययनरत है ।अतः चाचा जी का व्यावहारिक ज्ञान एंव धरातलीय अनुभव हमारे लिये पथ प्रदर्शन का कार्य करेगा ।
3. श्री महिपाल सिंह जी राणावत
महिपाल जी राजस्थान शिक्षा विभाग मे अध्यापक पद पर कार्यरत है। खुला विश्वविद्यालय पर लंबे समय से कार्य कर रहे राणावत जी मनोविज्ञान एंव शिक्षा विषय की वन वीक सीरीज के लेखक भी है। यूट्यूब एंव टेलीग्राम पर हजारों छात्रो का मार्गदर्शन कर चुके महिपाल जी के पास शिक्षा जगत की काफी व्यावहारिक जानकारी एंव व्यापक सम्पर्क है। इसी लंबे अनुभव के कारण उनकी हर छोटी बड़ी सलाह हमारा पथ प्रदर्शन करती रहती है।
4. श्री भरत सुथार
R.A.S. 2013 बैच के श्रम-निरीक्षक भरत जी हिंदी साहित्य विषय से आईएएस मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है। आयुर्वेद से स्नातक करने के बाद इन दिनों वे भूगोल विषय से परास्नातक कर रहे है। सिविल सर्विसेज की कई प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं में अध्ययन - अध्यापन कर चुके भरत जी के पास कंटेंट लेखन का एक लंबा अनुभव है, जिसका लाभ पब्लिकेशन को मिला है ।
5. श्री विवेक जैन
मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा में चयनित विवेक जैन जी वर्तमान में मुरैना जिले मे पदस्थ है। सीनियर सिविल जज विवेक जी की विधि विषय पर गजब की पकड़ है, इसी कारण वे छात्रो को न्यायिक सेवा में चयन के लिए निरन्तर मार्गदर्शन प्रदान करते रहते है ।
6. श्री परशुराम सैनी
R.A.S. 2013 बैच के राजस्थान लेखा सेवा अधिकारी परशुराम जी राजनीति विज्ञान विषय के विद्वान है।इस विषय से उन्होंने M.A,NET, SET आदि परीक्षाएं उत्तीर्ण की है।प्रशासनिक सेवाओं में आने से पूर्व उन्होंने शिक्षा विभाग में प्रथम श्रेणी अध्यापक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थी ।परशुराम जी के पास कंटेंट लेखन तथा अध्यापन का एक लंबा अनुभव है, जिसका लाभ पब्लिकेशन को मिला ।
7. श्री गोपेश दुबे
अजमेर में मॉडर्न बुक डिपो के प्रोपराइटर गोपेश अंकल जी विगत 30 वर्षों से पुस्तक निर्माण एंव विक्रय कार्य से जुड़े हुए है। वे हमारे संरक्षक की भूमिका में है, समय-समय पर उनके द्वारा दी जाने सलाह हमारा मार्ग-निर्देशन करती है।
8. श्री विनोद कुमावत
राजस्थान शिक्षा विभाग में सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापक पद पर कार्यरत विनोद जी मनोविज्ञान एंव शिक्षा विषय के लेखक भी है। साथ ही शिक्षा जगत की उनकी व्यावहारिक जानकारी एंव व्यापक सम्पर्क हमारा पथ प्रदर्शन करती रहती है।
9. श्री अरविन्द पारीक
L.L.B,L.L.M. कर चुके अरविंद जी वर्तमान समय मे विधि विषय के अध्यापन कार्य के साथ विषय मे शोध कार्य मे संलग्न है। अरविंद जी के पिता श्री राकेश जी पारीक मसूदा (अजमेर) से विधायक है।
10. श्री अशोक शर्मा
पाली में जनता बुक डिपो के प्रोपराइटर अशोक भैया विगत 15 वर्षों से पुस्तक निर्माण एंव विक्रय कार्य से जुड़े हुए है। वे हमारे संरक्षक की भूमिका में है, समय समय पर उनके द्वारा दी जाने सलाह हमारा मार्ग-निर्देशन करती रहती है।
11. श्री अनुराग जैन
M.B.A. उत्तीर्ण अनुराग जी वर्तमान में HANSGROHE INDIA कम्पनी में ASM पद पर है। विक्रय और मार्केटिंग सम्बन्धी विषयो पर उनकी व्यावहारिक सलाह ने हमारा सदैव पथ- प्रदर्शन किया है।
12. श्री अतुल सैनी
R.A.S. 2016 बैच के राजस्थान लेखा सेवा अधिकारी अतुल जी राजनीति विज्ञान विषय के विद्वान है। इस विषय से उन्होंने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा दी है। प्रशासनिक सेवाओं में आने से पूर्व उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी ।पब्लिकेशन को समय समय पर दी जाने वाली आपकी सलाह हमारा मार्गदर्शन करती है।
13. श्री अखिलेश पारीक
पेशे से वकील अखिलेश जी 2016 में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी रहे थे। अखिलेश जी पारीक की छात्र मुद्दों पर अच्छी पकड़ है ।
14. श्री किशोर सिंह जी राठौड़
आप चुरू जिले के सरदारशहर में स्थित केकेसी पीजी कॉलेज के संचालक है ।आपका संस्थान चुरू जिले के सबसे बड़े महाविद्यालयो में से एक है, आप चुरू जिले ही नही, बल्कि पूरे बीकानेर सम्भाग में उच्च शिक्षा में जाना पहचाना नाम है ।आप विगत 10 वर्षों से VMOU- KOTA से जुड़े हुए है, पहले भी आपका संस्थान विश्वविद्यालय का स्टडी सेंटर हुआ करता था, हाल ही में जिन संस्थानों को विश्वविद्यालय द्वारा स्टडी सेंटर के रूप में मान्यता दी गयी है, उसमे आपका संस्थान भी शामिल है ।
15. श्री राजा भैया
आप बांसवाड़ा के सबसे बड़े पुस्तक विक्रेता ( राजा जेरॉक्स के संचालक ) है। आप क्षेत्र में स्टूडेंट्स के मध्य सबसे लोकप्रिय नाम है । आपके पास जिले के हजारों छात्रो के नम्बर सेव है तथा आपके स्टेटस को 4000 से अधिक छात्र देखते है, आपने छात्रो की सुविधा के लिए एक app भी बनाया है, जिसमे छात्रो के लिये विभिन्न vaccancies और books की जानकारी दी गयी है.पुस्तको से इतर आपकी पहचान रक्तदान शिविर आयोजनो तथा समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पो के लिए भी है ।
16. श्री नवीन शर्मा
आप सुजस कॉलेज के संचालक है, यह कॉलेज नगरीय निकायों के विभिन्न कॉर्सेज करवाने के कारण राजस्थान भर में प्रसिद्ध है। सीकर जिले में अब आजाद वन वीक सीरीज के विक्रय की कमान आप ही के हाथों में है ।