Social Responsibility
संविधान के अनुच्छेद 51( क ) में मूल कर्तव्यों का वर्णन किया गया है, जिससे प्रेरणा लेकर हमने पब्लिकेशन के लिए भी कुछ कर्तव्यों का निर्धारण किया है, जो समाज के प्रति हमारे उत्तरदायित्व का निरूपण करता है ।
पब्लिकेशन की प्रबंधन टीम ने यह निर्धारण किया है कि वन वीक सीरीज की बिक्री से होने वाली आय का एक निश्चित हिस्सा हम राज्य की निम्न चुनkSतियों पर खर्च करने वाले है :-
पर्यावरण संरक्षण - मरुस्थलीकरण और जैवविविधता ह्रास जैसी चुनौतियों झेल रहे प्रदेश में वन एंव वन्य जीव संरक्षण हमारा परम उद्देश्य रहेगा ।
बालिका शिक्षा - 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य बालिका की शिक्षा में पूरे भारत मे नीचे से दूसरे स्थान पर है। अतः इस सम्बंध में जागरूकता प्रसार तथा बालिकाओं कh मदद हमारे लक्ष्य रहेंगे ।
सैनिक कल्याण - राजस्थान के युवा बाँकुरे देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने को तत्पर रहते है। किसी सैनिक के शहीद हो जाने पर उस वीर के परिवार को कई तरह की भावनात्मक- आर्थिक - सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में हमारा यह नैतिक दायित्व बनता है कि हम इन परिवारों के लिए कुछ करेa।