Our Writers
श्री सत्येन्द्र गौतम
राजस्थान शिक्षा विभाग में हिंदी विषय के अध्यापक पद पर कार्यरत सत्येन्द्र जी हिंदी, मनोविज्ञान एंव शिक्षा विषय के लेखक भी है ।उन्होंने M.A. (HINDI) B.Ed. M.Ed. जैसी उच्च शिक्षा ग्रहण की है, साथ ही शिक्षा जगत की उनकी व्यावहारिक जानकारी एंव व्यापक समझ हमारा पथ प्रदर्शन करती रहती है। गौतम जी ने HD-01, HD- 06 तथा B.Ed. 106 वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
सुश्री नेहा गुप्ता
M.A. NET / JRF ( HINDI LITERATURE )
वर्तमान में नेहा जी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के तुलनात्मक भाषा एवं संस्कृति अध्ययनशाला, विज्ञान भवन, की शोध छात्रा है। उन्होंने HD-04 तथा अनिवार्य हिंदी विषय की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
सुश्री हेमन्त यादव
M.A. & NET ( 4th Times ) HINDI LITERATURE
वर्तमान में हेमन्त जी मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर की शोध छात्रा है। उन्होंने HD-02, HD-03 ,MAHD-06, MAHD-05 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
डॉ. नवल किशोर सेठी
एम.ए. (संस्कृत, हिंदी), एम. फिल,पीएचडी ,साहित्याचार्य, नेट, शिक्षाशास्त्री, बी.जे.एम.सी. जैसी उच्च योग्यताधारी सेठी जी वर्तमान में महिला महाविद्यालय, बाँदीकुई, दौसा के प्राचार्य है । सर ने HD-05, MAHD-02, MAHD-01की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
श्री पंकज कुमार जी नागर
M.A Hindi, NET/JRF, SET जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके पंकज जी राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के शोधार्थी ( हिन्दी विभाग ) है। सर ने MAHD-04, MAHD-07 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
सुश्री धनुजा शर्मा
M.A. ENGLISH, B.Ed. की शिक्षा प्राप्त कर चुकी धनुजा जी वर्तमान में राजस्थान शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। धनुजा जी अंग्रेजी साहित्य विषय से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हुए वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे जुटी हुई है। उन्होंने MAEG-03, MAEG-04, MAEG-05, MAEG-06,MAEG-07, EG-03,की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
डॉ. प्रियंका चंदा
निजी महाविद्यालय में पदस्थ प्रियंका जी ने अंग्रेजी साहित्य विषय से मास्टर्स तथा Ph.D. कर रखा है। वे अंग्रेजी साहित्य विषय मे एक जाना पहचाना नाम है। आपने MAEG-01, MAEG-02, MAEG-08, EG-01, EG-04, EG-05 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
सुश्री पिंकी शर्मा
पिंकी जी ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर से ENGLISH LITERATURE में डबल एम.ए. किया है। उन्होंने EG-02 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया
श्री निखिल जैन
बी. टेक. (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा तथा एम.एस.सी. मैथेमेटिक्स पात्रता धारी निखिल जी गणित तथा भौतिकी विषयो में अपनी महारथ रखते है। उन्होंने MSCMT-05 तथा MSCMT-10 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया।
श्रीमती पूजा जैन
केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर से गणित विषय मे M.Sc. तथा B.ED. कर चुकी पूजा जी वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पूजा जी ने MSCMT-06 तथा MSCMT-03 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया ।
सुश्री सपना रैगर
पुस्तकालय विज्ञान विषय मे BLIS, MLIS योग्यता प्राप्त कर चुकी सपना जी लाइब्रेरियन परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई है। सपना जी ने DLIS-04 तथा DLIS-05, BLIS-06 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
डॉ. कपिल सिंह हाड़ा
पुस्तकालय विज्ञान विषय में MLIS,NET, MPhil. Ph.D. पात्रता धारी कपिल जी वर्तमान में सार्वजनिक निजी सहभागिता मोड़ पर संचालित महाविद्यालय, किशनगढ़ ( अजमेर ) में पुस्तकालय अध्यक्ष । कपिल जी ने DLIS- 01 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
श्री राकेश मीना
पुस्तकालय विज्ञान विषय में MLIS, NET योग्यता धारी राकेश जी वर्तमान में पुस्तकालय संघ से जुड़े हुए है। राकेश जी ने DLIS-06 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
श्री अक्षय कुमार
पुस्तकालय विज्ञान विषय में DLIS , BLIS, MLIS योग्यता धारी अक्षय जी वर्तमान में पुस्तकालय संघ से भी सम्बद्घ है। अक्षय जी ने BLIS 02 & 07 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
श्री मनीष दाधीच
LIS ( LEARNING ACADEMY PLATFORM ) के माध्यम से VMOU के DLIS/BLIS प्रैक्टिकल पेपर्स का अध्यापन कार्य करवा रहे है। पुस्तकालय विज्ञान विषय में उच्च योग्यताधारी मनीष जी वर्तमान में पुस्तकालय संघ से भी सम्बद्घ है। मनीष जी ने MLIS 02 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
सुश्री सुमन शर्मा
जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनूं ,नागौर से एम.ए. योग एवं जीवन विज्ञान कर चुकी सुमन जी योग के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है। सुमन जी ने PGDYS-01 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
सुश्री रिंकू सैनी
मित्तल नर्सिंग कॉलेज अजमेर से बी.एससी. नर्सिंग कर चुकी रिंकू जी मानव शरीर संरचना एंव कार्यिकी पर अच्छी पकड़ रखती है। रिंकू जी ने PGDYS-02 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
श्री नीरज शर्मा
हृषीकेश AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत नीरज जी की आहार एंव पोषण विषय पर गहरी पकड़ है। नीरज जी ने PGDYS-03 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
श्री परशुराम सैनी
राजस्थान लेखा सेवा अधिकारी परशुराम जी R.A.S. 2013 परीक्षा में उच्च स्थान पर चयनित है। राजनीति विज्ञान विषय से M.A. NET / SET परीक्षा उर्त्तीण सैनी जी ने PS-02 तथा MAPS-02 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
श्री हनुमान प्रसाद वर्मा
राजस्थान शिक्षा विभाग में व्याख्याता पद पर चयनित वर्मा जी राजनीति विज्ञान विषय में M.A. NET / JRF परीक्षा उर्त्तीण है। राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के गांधी अध्ययन केंद्र के शोधार्थी हनुमान जी ने PS-01 तथा PS-05 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
श्री राजेश जांगिड
राजस्थान शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत राजेश जी ने राजनीति विज्ञान विषय मे M.A. किया है। राजेश जी ने MAPS-01 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
श्री लेखराज जारवाल
''पहचान अकादमी'' के संस्थापक लेखराज जी राजनीति विज्ञान से M.A. है। लेखराज जी ने MAPS-04 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है
श्री जितेंद्र डागा
राजस्थान शिक्षा विभाग में व्याख्याता पद पर चयनित डागा जी ने इतिहास विषय में M.A. NET / JRF, SET परीक्षा उर्त्तीण कर रखी है। जितेंद्र जी ने HI-01 तथा MAHI-04 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
श्री प्रशांत वैष्णव
भूगोल तथा इतिहास विषय से मास्टर्स कर चुके प्रशांत जी की भूगोल विषय पर अच्छी पकड़ है। प्रशांत जी ने MAGE-01 तथा MAGE-09 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
डॉ. लोकेश शर्मा
समाजशास्त्र के सहायक आचार्य शर्मा जी एम. ए. समाजशास्त्र में स्वर्ण पदक विजेता है। पीएचडी एंव NET/SET M.PHIL उत्तीर्ण लोकेश जी ने SO-01 तथा SO-05 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
सुश्री पूजा चौधरी
राजस्थान शिक्षा विभाग में व्याख्याता पद पर चयनित पूजा जी ने समाजशास्त्र विषय से M.A. NET / JRF परीक्षा उर्त्तीण है। पूजा जी वर्तमान में Ph.D. कर रही है। पूर्व समाज कल्याण अधिकारी, (दिल्ली सरकार) SO-05 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
श्री रमेश शर्मा
राजस्थान शिक्षा विभाग में व्याख्याता पद पर चयनित रमेश जी ने रसायन विज्ञान विषय में M.Sc. परीक्षा उर्त्तीण कर रखी है। NET प्री मेडिकल टेस्ट की कोचिंग का 15 वर्षीय अनुभव है। आपने CH-03 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
श्री विनोद कुमावत
राजस्थान शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर कार्यरत विनोद जी शिक्षा विषय में M.Ed. NET / SET परीक्षा उर्त्तीण है तथा शिक्षा से ही उन्होंने PH.d. भी की है। इतिहास तथा राजनीति विज्ञान विषय से मास्टर्स भी कर चुके कुमावत जी ने MAPSY-03, MAPSY-01, MAED-03, B.Ed.-115 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
श्रीमती विभा जैमन
कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत विभा जी शिक्षा विषय में M.Ed. परीक्षा उर्त्तीण है तथा शिक्षा से ही उन्होंने PH.d. भी कर रखी है। वनस्पति विज्ञान विषय से मास्टर्स तथा एल.एल.बी. कर चुकी विभा जी ने MAED-02 तथा CH-10 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है ।
डॉ. तेजसिंह राजपाल
राजस्थान शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर कार्यरत तेजसिंह जी शिक्षा विषय में M.Ed. तथा PH.d. है। अर्थशास्त्र तथा शिक्षा विषय से मास्टर्स कर चुके राजपाल जी ने MAPSY-02 तथा B.Ed.-109 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
श्री महिपाल जी राणावत
राजस्थान शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर कार्यरत महिपाल जी ने D.E.LE.D. के बाद VMOU KOTA से ही B.Ed. कोर्स किया है। अतः उनके पास इस कोर्स का व्यावहारिक अनुभव है। महिपाल जी ने B.Ed.- 103, B.Ed.-104 B.Ed.-105, B.Ed.-114, B.Ed.-116, B.Ed.-117, B.Ed.-118,B.Ed.-133, B.Ed.-134 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।
श्रीमती पूजा जी अग्रवाल
निजी विद्यालय में व्याख्याता पद पर कार्यरत पूजा जी शिक्षा विषय में B.Ed. तथा M.Ed. है। समाजशास्त्र तथा भूगोल विषय से मास्टर्स कर चुकी पूजा जी ने B.Ed.-113 की वन वीक सीरीज के लेखन कार्य मे सहयोग किया है।