How To Buy Online

STEP 1- ऑनलाइन शॉपिंग का यद्यपि आप सभी के पास काफी अनुभव होगा तथापि पब्लिकेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आपको गाइड करना इस ब्लॉग का उद्देश्य है। आप को होम पेज पर 8 तरह के प्रोग्राम दिख रहे होंगे, ( उदाहरण के लिए B.A. PROGRAMME )

STEP 2- आप जिस भी प्रोग्राम के छात्र है उस प्रोग्राम पर CLICK करे, अब आपके सामने उस प्रोग्राम की कक्षा आ रही होगी (उदाहरण के लिए B.A. FIRST YEAR, B.A. SECOND YEAR, B.A. THIRD YEAR )

STEP 3- अब आप सम्बंधित कक्षा पर CLICK करे ।अब आपको विभिन्न विषयों की पुस्तकें दिख रही होगी, इनमें से जो भी आप लेना चाहें, उसे ADD TO CART कर दीजिए तथा जो पुस्तके पसंद आ रही है उसे WISHLIST में ऐड भी कर सकते है ।

STEP 4- ADD TO CART तथा WISHLIST में ADD करने के बाद PRODUCT खरीदने के लिये आपको अपना ACCOUNT बनाना होगा जिसकी PROCESS बहुत ही सरल है। आपको SCREEN पर दिख रहे  LOG IN पर CLICK करना होगाCLICK करने के बाद आपके सामने CREATE ACCOUNT का OPTION आएगा, जिसमे आप अपना अपना अकाउंट बना सकते है । ध्यान देवे की ACCOUNT बनाने हेतु आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपकी REGISTERED MAIL ID पर VARIFAICATION MAIL जाएगा। अब आपको अपनी MAIL ID पर  प्राप्त हुए VARIFAICATION TAB पर क्लिक  करके अपने ACCOUNT का VARIFAICATION करना होगा। इसका उद्देश्य आपके ACCOUNT को सुरक्षित बनाना है 

 

STEP 5-  इस ACCOUNT के माध्यम से आप अपने ORDER, WISHLIST आदि को देख सकेंगे साथ ही यहां से आप अपने आर्डर को ट्रैक भी कर पाएंगे

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर महिपाल जी द्वारा आसान भाषा मे किए गए विश्लेषण को देखे  &

https://www.youtube.com/watch?v=pf8Y-e9Jvcg&t=60s