Vardhman Mahaveer Open University [ वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ]
स्वतंत्रता पश्चात देश मे पारंपरिक शिक्षा प्रणाली ने लाखों - करोड़ो छात्रो तक ज्ञान की ज्योति पंहुचाई है तथापि वर्ष 1986 की शिक्षा नीति में यह माना गया कि पारंपरिक शिक्षा प्रणाली की अपनी सीमाएं है । फलतः उच्च शिक्षा से वंचित छात्रो को शिक्षा के समुचित अवसर प्रदान करने हेतु दूरस्थ शिक्षा ( Distance Education ) को बढ़ावा देने की जरूरत को स्वीकारा गया । इसी क्रम में विभिन्न मुक्त विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई । मुक्त विश्वविद्यालयों के छात्रो को यद्यपि विश्वविद्यालयों द्वारा पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाई जाती रही है, तथापि विद्यार्थियों के मध्य किसी सहायक अध्ययन सामग्री की भारी मांग थी। अतः अजयमेरू पब्लिकेशन की स्थापना एक निजी प्रकाशन के रूप मे 9 जून 2020 को गई ताकि छात्रो को गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके। हम खुला विश्वविद्यालय के लिए सहायक अध्ययन सामग्री (आजाद वन वीक सीरीज ) के पहले तथा एकमात्र निर्माता-विक्रेता है । वेबसाइट का निर्माण इसी उद्देश्य से किया गया है कि आप स्वयं अपनी पसंदीदा आजाद वन वीक सीरीज को देख और खरीद सके । होम पेज पर आपको खुला विश्वविद्यालय के विभिन्न PROGRAME दिख रहे होंगे, जिन पर CLICK करके आप सम्बंधित कक्षा की सभी वन वीक सीरीज देख पाएगे । किसी भी वन वीक सीरीज को CLICK करके आप उसके कवर पेज, इंडेक्स, आदि को भी देख सकेंगे। ततपश्चात वन वीक को WISHLIST में ADD करने के साथ साथ आप उसे खरीद भी सकेंगे। वन वीक सीरीज को ऑर्डर करने के लिए आप को ACCOUNT बनाना होगा। ACCOUNT मे ही आप को TRACKING DETAILS & INVOICE उपलब्ध करवाई जाएगी।
वेबसाइट के BOTTOM PART में हमने CONTACT US, JOIN US, ABOUT US, SUPPORT, OUR POLICIES नाम से पाँच कॉलम दिये है जहां आप सीरीज से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां भी प्राप्त कर सकते है । तो दूरस्थ शिक्षा के छात्रो को सहायक पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने वाले इस पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है